लखनऊ सुपर जायटंस् को मुंबई इंडियंस के ग्रुप में किया गया शामिल

1162
Lucknow Super Giants in group A
Lucknow Super Giants in group A

लखनऊ सुपर जायटंस् और गुजरात टायटंस के जुड़ने के बाद अब लीग में 10 टीमें हो गई हैं. इन 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम को बाकी नौ टीमों के खिलाफ मैच खेलना ही है लेकिन वह किस टीम के खिलाफ कितने मैच खेलेगी यह ग्रुप के हिसाब से तय किया जाएगा. ग्रुप बांटने के लिए भी बीसीसीआई ने खास तरीका अपनाया है.

बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा और उसका फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. कोरोना के कारण सभी मैचों का महाराष्ट्र में ही आयोजित कराने का फैसला किया है. इस बार 8 की जगह 10 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी. यही कारण है कि इस सीजन में लीग का आयोजन बदले हुए फॉर्मेट में होगा. टीमें इस बार रॉबिन राउंड (सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं) फॉर्मेट में मैच नहीं खेलेंगी बल्कि सभी लीग मुकाबले ग्रुप स्टेज में खेले जाएंगे.

लखनऊ सुपर जायटंस् और गुजरात टायटंस के जुड़ने के बाद अब लीग में 10 टीमें हो गई हैं. इन 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम को बाकी नौ टीमों के खिलाफ मैच खेलना ही है लेकिन वह किस टीम के खिलाफ कितने मैच खेलेगी यह ग्रुप के हिसाब से तय किया जाएगा. ग्रुप बांटने के लिए भी बीसीसीआई ने खास तरीका अपनाया है.

ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस होगी. बीसीसीआई ने ग्रुप को यूं ही नहीं बांटा है बल्कि इसके लिए खास रणनीति बनाई गई है.

टीमों ने कितने आईपीएल खिताब जीते हैं और वह कितने फाइनल मैच खेल चुकी है इसी तर्ज पर बीसीसीआई ने ग्रुप का बांटवारा किया है. खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस सबसे ऊपर है जो कि पांच बार चैंपियन बनी है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने चार बार खिताब अपने नाम किया है. इसी वजह से दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. वहीं कोलकाता, हैदराबाद और राजस्थान को रखा गया. हैदराबाद ने दो फाइनल मैच खेले हैं इसलिए लिस्ट में उसे राजस्थान के ऊपर का स्थान दिया गया है. इसके बाद दिल्ली और पंजाब ने 1-1 फाइनल खेला है और इसलिए उन्हें ‘एल्फाबेटिकल ऑर्डर’ यानी नाम के शुरुआती अक्षर के आधार पर जगह दी गई है. लीग में शामिल दोनों नई टीमें लखनऊ और गुजरात को फ्रेंचाइजी की कीमत के आधार पर जगह दी गई है. इस तरह सभी 10 टीमों को एक-एक कर ग्रुप ए और बी में बांटा गया.