Hindenburg की रिपोर्ट में हुआ खुलाशा , डूब गए 50000 करोड़ अडानी ग्रुप के

524
adani group news 2023

हिन्डेनबर्ग जो की विदेशी फर्म है उनकी रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के 7 लिस्टेड कंपनी 85% ज्यादा ओवर वैल्यूड है , इस रिपोर्ट के बाहर आते ही अडानी ग्रुप को करीब 6 बिलियन डॉलर का नुक्सान हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा गया है की जितनी भी अडानी ग्रुप की कम्पनीज है उसमे से जो ७ कंपनी 85-90% तक overvalued है। इस रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने पुरे तरीके से खारिज कर दिया है।

कंपनी ने ये भी कहा है की वो हिन्डेनबर्ग पर कानूनी कार्यवाही करेंगे , अडानी ग्रुप ने ये भी बताया की ये एक सोची समझी साज़िश है अडानी मैनेजमेंट का नाम ख़राब करने की। बताते चले की अडानी ग्रुप अपनी कंपनी को फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग से 20000 करोड़ रुपये रेज करना चाहती है।

हिन्डेनबर्ग की रिपोर्ट रिलीज़ होने के बाद अडानी ग्रुप ने एक स्टेटमेंट जारी किया जो की उनकी कंपनी के ग्रुप CFO Jugeshinder Singh ने बताया की , हिन्डेनबर्ग ने उनकी बिना मर्ज़ी ये इन्वेस्टीगेशन की है इस की वजह से जो भी कंपनी का नुक्सान हुआ है उस चीज़ पर हम कार्यवाही करेंगे।