Share Market: फिर फिसला घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद..

588

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ। सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था लेकिन मुनाफावसूली के चलते बाजार नीचे जा गया। उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 18 अंक गिरकर 60,672 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 17 अंकों की गिरावट रही। यह 17,826 के स्तर पर बंद हुआ।

HDFC समेत निफ्टी के 20 शेयरों में तेजी रही

दरअसल अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 7 में गिरावट है। आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जबकि एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा जैसे सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अडाणी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल, कोल इंडिया, बजाज-ऑटो, टाटा मोटर्स, HDFC लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, BPCL, सन फार्मा और UPL समेत निफ्टी-50 के 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं NTPC, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड, अडाणी पोर्ट्स, सिप्ला और HDFC समेत निफ्टी के 20 शेयरों में तेजी रही।