भारत में एक बार फिर बज रही कोरोना की घंटी, देश में सामने आये 11,692 नए मामले..

468
CORONA

भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब भी बरकरार है. देश में आज भी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार पार है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 11,692 नए केस मिले, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 66,170 है.

संक्रमण से 28 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह आठ बजे जारी अपडेटे आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई. इनमें 9 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.