Terrorist Attack: पुंछ में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला, 5 जवान शहीद..

103

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (20 अप्रैल) को आतंकी हमले के बाद सेना की गाड़ी में आग लगने से 5 जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए सैन्य अस्पताल भेजा गया है। सेना ने एक बयान में कहा है कि सभी पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। आतंकियों ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया।

पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा

दरअसल आपको बतादें, पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) का एक सैन्य वाहन रसद लेकर भिंबर गली से गांव संगयोट स्थित सैन्य मुख्यालय की तरफ जा रहा था। इस दौरान भाटादूड़ियां और तोता गली के बीच अचानक आतंकियों ने वाहन पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। श्रीनगर में अगले महीने 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक को देखते हुए सेना को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।