देश में पैर पसारने लगा कोरोना, 24 घंटे में 12591 नए केस, 29 ने गंवाई जान..

265

कोरोना ने एक बार फिर भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 12591 केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है…. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 5% के ऊपर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इससे पहले मंगलवार को 7633 केस मिले थे.

दरअसल देशभर में एक्टिव केस बढ़कर 65,286 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 10,827 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में 4,42,61,476 लोग ठीक हुए हैं. – डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.46%, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.32% हो गया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here