हरे निशान पर बंद हुआ बाजार: सेंसेक्स 44 अंक चढ़ा, बाजार में दिखी बिकवाली..

472

घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 61,319.51 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 20 अंकों की मजबूती के साथ 18,035.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। लंबे समय के बाद आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 7 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।

रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हुई

दरअसल बाजार में आखिरी सत्र में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। वहीं दूसरी ओर आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हुई। ONGC, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, डिविस लैब, नेस्ले इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और कोल इंडिया समेत निफ्टी-50 के 25 शेयरों में तेजी रही। वहीं BPCL, बजाज फाइनेंस, M&M, आयशर मोटर्स, HDFC लाइफ, हिंदुस्तान युनिलीवर और टाटा मोटर्स समेत 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here