2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

712

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के भारत के साथ रिश्ते अच्छे रहे हैं. बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश का दौरा किया. चीन भी अपने को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनाने के लिए BRI प्रोजेक्ट को भी तेजी से आगे बढ़ाने लगा और बांग्लादेश को भी अपने कर्ज के जाल में फंसाने लगा. चीन ने उसे 2 प्रतिशत पर लोन दिया है, जिससे उबरना बांग्लादेश के लिए आसान नहीं लगता.

12वीं बैठक में निवेश को लेकर चर्चा हुई

शनिवार को ढाका में बांग्लादेश और चीन के फ़ॉरन ऑफिस कंसलटेंशन की 12वीं बैठक में निवेश को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में बांग्लादेश के विदेश सचिव मौसुद बिन मोमेन और वाइस मिनिस्ट्री फ़ॉरन अफ़ेयर्स सुन विडॉंग मौजूद थे. इस बैठक में परियोजनाओं पर चर्चा के साथ चीन की तरफ़ से दी जारी व्यापार छूट पर बात हुई. बैठक में जो बात हुई उससे साफ है कि चीन किसी भी तरह से बांग्लादेश पर अपना वर्चस्व नहीं छोड़ना चाहता.