UPSC 2022 का रिजल्‍ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, देश को मिलेंगे 180 IAS, 200 IPS..

186

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इशिता किशोर ने टॉप किया है. गरिमा लोहिया और उमा हरीथी एन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. यूपीएससी ने रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जारी किया है. इस रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया गया है.

अंतिम रूप से कुल 933 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से कुल 933 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इसमें 613 पुरुष और 320 महिला कैंडिडेट्स हैं. जनरल केटेगरी के सेलेक्ट कैंडिडेट्स की संख्या 345 है. जबकि 99 EWS, 263 OBC, 154 SC, और 72 ST कैटेगरी के उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है. इसके अलावा 178 कैंडिडेट्स को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. सिविल सर्वेंट्स का चयन करने वाली इस परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की है. इसमें इश‍िता किशोर के अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं.

बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 के प्रीलिम्स में 5 लाख से अधिक कैंडिडेट्स बैठे थे. इसका सितंबर 2022 में मेन्स हुआ था. जिसमें 13 हजार 90 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. इसमें से 2 हजार 529 कैंडिडेट पास हुए और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू जनवरी से मई के बीच हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here