इन 5 Andriod App से हो सकता है भरी नुकसान , कही आपके फ़ोन में तो नहीं है जाने

72
इन 5 एप्प से हो सकता है भरी नुकसान , कही आपके फ़ोन में तो नहीं है जाने

अब मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल सिर्फ फ़ोन करने के लिए नहीं होता है , आज मोबाइल फ़ोन इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है , चाहे पैसे भेजने हो या दोस्तों से चैट करनी हो , अब सब काम मोबाइल से होता है ,

लेकिन रुकिए अभी निकली रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसी एप्प है जिनमे एक तरीके का मैलवेयर पाया है , जो की आपके बैंक का पर्सनल डिटेल्स हैकर्स तक पंहुचा देता है , वो भी बिना आपको पता लगे।

Malware एक तरीके का वायरस होता है जो की आपके फ़ोन एप्प के द्वारा इनस्टॉल हो जाता और आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में रन होता रहता है , आपको बिना पता चले। ये वायरस आपके फ़ोन में तब इनस्टॉल होता है जब आप कोई एप्प , crack modified apk किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करते है, मैलवेयर आपके पर्सनल डाटा जैसे बैंक अकाउंट डिटेल , आपका नाम इत्यदि जैसी सेंसिटिव इनफार्मेशन हैकर तक पंहुचा देता है। हैकर्स इस इनफार्मेशन से आपके बैक अकाउंट से छेड़ छड़ करके आपके बैंक अकाउंट को खली कर देते है।

ये वो 5 एप्प के जाम है जिनमे ये मैलवेयर पाया गया है , अगर आपके भी एक भी एप्प है इससे तुरंत अनइंस्टाल कर दीजिये इससे पहले आपका बैंक अकाउंट खली हो जाये। File Manager Small, Lite mode , My Finances Tracker, Zetter Authenticater , Codice Fiscale , image & Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here