IPL 2023: LSG ने किया केएल राहुल के रिप्लेशमेंट का एलान, जानिए कौन सा वो खिलाड़ी को लेगा कप्तान की जगह?

86

IPL 2023 में लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए कप्तान केएल राहुल(KL RAHUL) को फिलहाल मैच बाहर जाना पड़ा है। इस खबर से लखनऊ सुपर जायंट्स के समर्थको को बड़ा झटका लगा था। लेकिन आज लखनऊ के फ्रेंचाइजी इस मामले में बड़ा एलान करते हुए , केएल राहुल के रिप्लेशमेंट की घोषणा की है। राहुल के रिप्लेशमेंट के लिए आरसीबी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज करुण नायर(KARUN NAIR) को चुना गया है। इस बात की जानकारी LSG ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये दी है।

LSG केएल राहुल के रिप्लेशमेंट का एलान एलान करते हए ट्वीट किया है कि, ‘करुण नायर, अदब से स्वागत है आपका। ‘ बता दें कि इससे पहले लखनऊ टीम ने एक और ट्वीट शेयर किया था, जो करुण नायर का पुराना ट्वीट था। ये ट्वीट करुण ने साल 2022 में ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दो.’

इसके साथ ही करुण नायर ने लखनऊ टीम में शमिल होने की ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि, ‘सुपर जायंट्स में शामिल होकर वास्तव में खुश हूं. मैं केएल के स्वस्थ होने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वह और मजबूत होकर वापस आए. बहुत जल्द अपने साथियों से मिलने और टीम में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here