Lucknow Super Giants Full List : लखनऊ की टीम के साथ जुड़े ये 21 खिलाड़ी – लोकेश राहुल, रवि बिश्नोई समेत 7 विदेशी खिलाड़ी

495
Lucknow Super giants

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ ने पहले ही भारत के करिश्माई बल्लेबाज लोकेश राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था। इसके बाद इस टीम ने अवेश खान, क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुई थी। इसका असर ऑक्शन के दौरान देखने को मिला। लखनऊ की टीम के पास सबसे कम 21 खिलाड़ी हैं और उनका पर्स भी खाली है।

लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुके हैं। इस ऑक्शन में उनकी टीम काफी मजबूत है, लेकिन उनके पास खिलाड़ियों की कमी पड़ सकती है। खासकर टीम में कोरोना के मामले आने पर यह टीम मुश्किल में फंस सकती है।

कुल खिलाड़ी- 21
विदेशी खिलाड़ी- 7
पर्स में बची राशि- 0

लखनऊ की टीम में शामिल खिलाड़ी
खिलाड़ी बेस प्राइस सोल्ड प्राइस रोल
लोकेश राहुल ड्रॉफ्ट 17 करोड़ विकेटकीपर
मार्कस स्टोइनिस ड्रॉफ्ट 9.20 करोड़ ऑलराउंडर
रवि बिश्नोई ड्रॉफ्ट 4 करोड़ स्पिन गेंदबाज
क्विंटन डिकॉक 2 करोड़ 6.75 करोड़ विकेटकीपर
जेसन होल्डर 1.5 करोड़ 8.75 करोड़ ऑलराउंडर
दीपक हुड्डा 75 लाख 5.75 करोड़ ऑलराउंडर
क्रुणाल पांड्या 2 करोड़ 8.25 करोड़ ऑलराउंडर
आवेश खान 20 लाख 10 करोड़ तेज गेंदबाज
अंकित राजपूत 20 लाख 50 लाख तेज गेंदबाज
मार्क वुड 2 करोड़ 7.50 करोड़ तेज गेंदबाज
कृष्णप्पा गौतम 50 लाख 90 लाख ऑलराउंडर
दुष्मंत चमीरा 50 लाख 2 करोड़ तेज गेंदबाज
शाहबाज नदीम 50 लाख 50 लाख स्पिन गेंदबाज
मनन वोहरा 20 लाख 20 लाख बल्लेबाज
मोहसिन खान 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज
अयूष बदोनी 20 लाख 20 लाख ऑलराउंडर
काइल मेयर्स 50 लाख 50 लाख बल्लेबाज
कर्ण शर्मा 20 लाख 20 लाख ऑलराउंडर
एविन लुईस 2 करोड़ 2 करोड़ बल्लेबाज
मयंक यादव 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज
लखनऊ की संभावित टीम
लोकेश राहुल, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, शाबाज नदीम।

आईपीएल की सबसे महंगी टीम है लखनऊ
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था। इससे पहले मुंबई आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी, जिसकी कीमत 839 करोड़ थी। लखनऊ के अलावा अहमदाबाद आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ में खरीदा था।