लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर शेयर की टीम की फुल squad

285
Lucknow Super Giants KL Rahul
Lucknow Super Giants KL Rahul

बेंगलुरु में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ। IPL Auction 2022 के पहले दिन के समापन के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों की संख्या 11 थी और दूसरे दिन के ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 10 और खिलाड़ी खरीदे। 3 खिलाड़ियों को लखनऊ ने ड्राफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ा था, लेकिन अब ऑक्शन के जरिए कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 6 विदेशी और 12 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। कुल मिलाकर लखनऊ के पास 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। 

क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये) 
मनीष पांडे (4.6 करोड़ रुपये)
जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये)
क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये)
दीपक हूडा (5.75 करोड़ रुपये)
मार्क वुड (7.5 करोड़ रुपये)
आवेश खान (10 करोड़ रुपये)
अंकित राजपूत (50 लाख रुपये)
कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये)
दुशमांथा चमीरा (2 करोड़ रुपये)
शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये)
मनन वोहरा (20 लाख रुपये)
आयुष बदोनी (20 लाख रुपये)
काइल मेयर्स (50 लाख रुपये)
करन शर्मा (20 लाख रुपये)
एविन लुईस (2 करोड़ रुपये)
मयंक यादव (20 लाख रुपये)