योगी सरकार के फरमान का होगा आज पालन, सड़कों पर नहीं पढ़ी जायेगी अल विदा की नमाज़

217
namaz on street not possible in UP

आज अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की है। इसके मुताबिक, अलविदा जुमे की नमाज कहीं भी सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। लोगों से अपने घरों में या मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है। इसके अलावा मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज भी मानकों के अनुसार रखने की सलाह दी गई है। ये पहला मौका है जब मुस्लिम धर्मगुरु सामने आकर लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने की अपील कर रहे हैं। इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आदेश दे चुके हैं कि सड़कों पर अलविदा जुमा और ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।

ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें नमाजियों से मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करने की अपील की गई। ताकि नमाजियों की वजह से ट्रैफिक जाम जैसी समस्‍याएं न आएं। फिरंगी महली ने लोगों से ये भी अपील की है कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज भी कम रहे।