ड्रैगन ने ताइवान पर दिखाई धौंस, बॉर्डर पर किया युद्धाभ्यास

209
china-taiwan

चाइना अपनी विस्तारवादी नीति से पीछे नहीं हट रहा. इंडिया के साथ सीमा रेखा पर उसकी तनातनी चलती रहती है, लेकिन भारत को धमकाने की कोशिशों में चाइना हमेशा नाकाम रहता है

चाइना, ताइवान पर भी धौंसा दिखाने से पीछे नहीं हटता. चीन का मानना है कि ताइवान उसी का हिस्सा है. ताइवान पर कब्जे की ख्वाहिश चीन की पुरानी है और इस ख्वाहिश को पूरी करने के लिए चीन किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

चाइना ने ताइवान को धमकाने के लिए तीन दिन की military ड्रिल की. ताइवान के ईस्ट और साउथ-वेस्ट सीमा के पास चाइना की पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने सोमवार को बताया कि तीन दिन का यह मिलिट्री अभ्यास किया गया था.

चाइना सेना के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने अपने वीचैट अकाउंट पर जारी एक बयान में बताया कि यह मिलिट्री अभ्यास 6 से 8 मई तक किया गया. इस बयान में बताया गया कि अभ्यास ताइवान के पूर्व और साउथ-वेस्ट में समुद्र और हवा में किया गया.