उत्तर प्रदेश सरकार हर श्रमिक को देगी 1000 रूपए प्रति माह, भरण- पोषण के लिए उठाया नेक कदम

533
UP govt will transfer money to workers
UP govt will transfer money to workers

उत्तर प्रेदश सरकार श्रमिकों को हर महीने भरण-पोषण के लिए 500 रुपये देने का फैसला किया था. आज वो दिन आ गया है. अब उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के 1.5 करोड़ श्रमिकों के खाते में 1,000 रुपये ट्रांसफर करने जा रही है. बता दें, उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड वर्कर्स की कुल संख्या 5 करोड से ज्यादा है. जबकि, BOC डब्लू बोर्ड में आने वाले रजिस्टर्ड वर्कर्स की संख्या सवा करोड़ से ज्यादा है. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार अभी केवल 1.5 करोड़ श्रमिकों के खाते में मेंटेनेंस अलाउंस भेजने जा रही है.

मजदूरों के लिए नए साल में ये पहला भत्ता होगा, जिसमें वर्कर्स को 1,000 रुपये पहली किस्त सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. यह रकम यूपी अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स सोशल सिक्योरिटी बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों के खाते में भेजी जाएगी. इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, रिक्शा चालकों, कुलियों, पल्लेदारों के अलावा कई वर्क्स को भरण पोषण भत्ता सीधे उनके खातों में ट्रांसफर करवा चुके हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश को देश का पहला राज्य बन गया था, जिसके बाद कई राज्यों ने भी योगी सरकार की व्यवस्था को लागू किया.