Stock market update daily: 929 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ Sensex

440
stock market daily updates
stock market daily updates

साल 2022 के पहले दिन शेयर बाजार में भयंकर तेजी रही. पहले दिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा तक उछला, हालांकि कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 929 अंकों की तेजी के साथ 59183 अंकों के स्तर पर बंद हुआ. उसी तरह निफ्टी 271 अंकों के उछाल के साथ 17625 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के टॉप-30 में 25 शेयर तेजी के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

बजाज ट्विन्स- बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि डॉ रेड्डी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप लूजर्स रहे. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 269.52 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ.