देश में कोरोना से मृत्यु दर में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ पंजाब पहुंचा पहले नंबर पर

493

कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है। इस बीच पंजाब के हालात डरावने होने लगे हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले की संख्या में कमी नहीं आ रही है। कोरोना से मृत्युदर के मामले में पंजाब महाराष्ट्र से आगे निकल गया है और देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। 

मंगलवार को पंजाब में मृत्यु दर 2.7 प्रतिशत और महाराष्ट्र की 2.0 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में यही दर 1.3 प्रतिशत है। हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी दर 97 फीसदी होने की वजह से अब तक सूबे में अब तक 5.7 लाख लोग महामारी को हरा चुके हैं।

प्रदेश में अब तक एक करोड़ से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 97 हजार पॉजिटिव मिले हैं। 16177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अभी 1600 से अधिक सक्रिय मरीज हैं। तीन माह पहले सूबे में संक्रमण दर 13 प्रतिशत पहुंच गई थी, जो अब 0.36 प्रतिशत रह गई है।

पंजाब में बीते 24 घंटे में 115 नए कोरोना संक्रमित मिले और 5 मरीजों की जान गई। अभी तक 7663094 लोग टीकाकरण करवा चुके हैं। इनमें से 6216504 को पहली और 1446590 लोगों ने दूसरी खुराख दी जा चुकी है। मंगलवार को 36628 लोगों ने टीका लगवाया।

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद हरियाणा की स्थिति पड़ोसी राज्यों से बेहतर है। पंजाब, यूपी, हिमाचल और दिल्ली के मुकाबले हरियाणा की रिकवरी दर अधिक है, साथ ही संक्रमण दर कम है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा की रिकवरी दर 98.64 प्रतिशत है, जबकि इसके मुकाबले दिल्ली की 98.2, हिमाचल प्रदेश की 97.7, उत्तर प्रदेश की 98.6 और पंजाब की 97 प्रतिशत है। मृत्यु दर की बात करें तो हरियाणा में 1.24 प्रतिशत चल रही है। दूसरे प्रदेशों पंजाब की 2.7, दिल्ली की 1.7, हिमाचल प्रदेश की 1.7 और यूपी की 1.3 प्रतिशत है।