लखनऊ में बढ़े कोरोना के मामले, 700 पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या..

98
Corona Update
Corona Update

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर 100 से अधिक नए कोविड के मामले सामने आएं हैं। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 798 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी निशांत निर्वाण ने बताया कि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद मरीजों की सैंपलिंग के लिए ऐसी टीमें बढ़ाने का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। इसके अलावा जिन ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज नहीं मिले रहे, वहां की टीमों को भी शहरी इलाकों में लगाने पर विचार चल रहा है।

सबसे ज्यादा मामले आलमबाग और चिनहट से सामने आए

शहर में सबसे ज्यादा मामले आलमबाग और चिनहट से सामने आए हैं। यहाँ 20-20 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। विषेशज्ञों का कहना है की, शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लेकिन, राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर में ही ठीक हो रहे हैं। लगातार बढ़ते ,मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है की, लोगों को डरने की बजाए, ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। सभी को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए और मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here