मुलायम सिंह यादव आज बेटे अखिलेश के लिए मांगेंगे वोट, करहल में करेंगे चुनाव प्रचार

260
mulayam singh will seek vote for his son from karhal seat
mulayam singh will seek vote for his son from karhal seat

यूपी विधानसभा चुनाव का रंग अपने चरम पर है. दो चरण का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण के तहत आगामी रविवार यानी 20 फरवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 59 सीटों पर मतदान होगा और तीसरे चरण के लिए प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. शुक्रवार 18 फरवरी को प्रचार का आखिरी दिन है. तीसरे चरण में अंतिम दौर का प्रचार जोरों पर है और इसी दौर में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की करहल सीट पर भी मतदान होगा. पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए गुरुवार को प्रचार की कमान संभालें.

करहल विधानसभा सीट मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आती है और मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. मुलायम सिंह यादव साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पर्चा दाखिल करने के लिए यहां पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने यहां न तो लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया न उसके बाद कभी इस क्षेत्र में गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव का पर्चा दाखिल करने के बाद मुलायम सिंह यादव गुरुवार को पहली बार इस क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. सपा कार्यकर्ता नेताजी के यहां आने से काफी खुश और जोश में हैं.