Monkey Pox से पीड़ित लोगो को बेल्जियम में रहना होगा आइसोलेशन, क्वारंटाइन नियम लागू

522
Monkey pox in canada
Monkey pox in canada

Monkey Pox का असर वर्ल्ड के 12 देशों में देखने को मिल रहा है. वहीं WHO की मानें तो 80 संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब बेल्जियम दुनिया का पहला देश बन चुका है जहां Monkey Pox से संक्रमित लोगों के लिए क्वारंटीन को अनिवार्य कर दिया गया है.

आपको बता दें कि बेल्जियम के अधिकारियों ने कहा है कि जो लोग Monkey Pox से संक्रमित पाए जाएंगे और उनमे स्मालपॉक्स के लक्षण देखने को मिलेंगे. उन्हें 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा.