प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के जापान दौरे पर-टोक्यो में भारतीय समुदाय ने किया जोरदार स्वागत

441
JAPAN
PM MODI IN JAPAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई के दौरे के लिए यहां पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जापान में लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे। वह 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।

टोक्यो में बसे भारतीय लोगो ने प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि हम जापान में पीएम मोदी का स्वागत करके बहुत खुश हैं। उनकी ऊर्जा लाजवाब है। उन्होंने हमें पूरी दुनिया में सम्मान दिलाया हैं ।