कपिल शर्मा ने कहा ‘मैं बहुत अमीर हूं.. कमाई के लिए नहीं करना चाहता फिल्में‘..

44

जनवरी, 2021 में कपिल शर्मा ने अपने शो में बताया था कि वह साल का 15 करोड़ रुपये सिर्फ टैक्स-टैक्स ही भरते हैं। साथ ही ये भी कहा था कि सबको भरना चाहिए क्योंकि ये देश के विकास में अहम योगदान होता है। इतना ही नहीं, ये अपने शो के एक एरिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

कपिल शर्मा हर सीजन के लेते हैं 50 करोड़!

कपिल शर्मा बोले-‘बहुत पैसा है लेकिन हफ्ते में दो एपिसोड आते हैं तो वह 1 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं। अब आप खुद सोचिए कि अगर एक शख्स इतना करता है तो उसकी सालाना आय कितनी होगी। वैसे खबर तो यही फैली है कि कपिल की नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है। जब इस बारे में पूछा गया तो वह ये सुनते ही हंस पड़े।

‘ज्विगाटो’ के बाद कपिल को मिले कई फिल्मों के ऑफर

कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि उन्हें ‘ज्विगाटो’ के बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं जिनमें उन्हें ‘सीरियस’ रोल निभाना था. कपिल शर्मा ने बताया, “ज़्विगाटो के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद मुझे नौ फिल्में ऑफर की गई थी और ये सभी फिल्में सीरियस जोन में थीं। लेकिन उनमें से कई राइटर अपने काम के प्रति सीरियस नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here