बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को JDU ने दी नसीहत, ‘RSS में हो जाइए शामिल, आपके लिए बेहतर रहेगा’

190

बिहार की सियासत में रामचरितमानस पर खूब राजनीति हो रही है और इसके केंद्र में बने हुये बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर शिक्षा मंत्री ने हाल ही में सदन के अंदर रामचरितमानस के बहाने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का जब संघ प्रमुख मोहन भागवत समर्थन किया है तो जो विरोध कर रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. साफ है चन्द्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए बयान और सदन में रामचरितमानस ग्रंथ लाने पर बीजेपी के साथ-साथ जदयू के कुछ विधायकों ने भी निशाना साधा है.

बजट सत्र में सबसे ज़्यादा अगर कोई चर्चा में है तो वो है बिहार

दरअसल जदयू के कुछ विधायकों ने ना सिर्फ हमला बोला बल्कि शिक्षा मंत्री को एक बड़ी नसीहत भी दे दी जिसके बाद बिहार की सियासत फिर से तेज गई है. दरअसल वर्तमान में बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और इस बजट सत्र में सबसे ज़्यादा अगर कोई चर्चा में है तो वो है बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर. हाल ही में वह सदन में रामचरितमानस की कॉपी लेकर पहुंचे थे और संघ प्रमुख मोहन भागवत का जिक्र भी किया था जिसके बाद बीजेपी के साथ-साथ जदयू ने भी उन पर निशाना साधा है और उन्हें आरएसएस में शामिल होने की नसीहत भी दे दी है.