काबुल की इबादतगाह में हुआ बम ब्लास्ट, धमाके में इमाम समेत 30 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

184
kabul mosque blast
kabul mosque blast

विदेशी मीडिया में आ रही खबर के अनुसार अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक इबादतगाह में हुए बम ब्लास्ट में कम से कम 30 लोगों की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार इस धमाके में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं। उत्तरी काबुल की मस्जिद में ब्लास्ट तब हुआ जब लोग शाम कि नमाज़ के लिए इकट्ठा हुए थे। काबुल पुलिस के प्रवक्ता ने विदेशी मीडिया को बताया, इबादतगाह के अंदर ब्लास्ट हुआ। इसमें बहुत सारे लोग मारे गए हैं लेकिन सही संख्या अभी नहीं बताई जा सकती।

ब्लास्ट बहुत ही खतरनाक था। इबादतगाह के आसपास के मकानों के शीशे भी धमाके की वजह से टूट गए। तालिबान के खुफिया विभाग के एक अफसर ने बताया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मरने वालों में मस्जिद के इमाम भी शामिल हैं।