रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ का पहला गाना जी हुज़ूर हुआ रिलीज़

338
huzoor song
huzoor song

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला गाना ‘जी हुजूर’ यश राज फिल्म्स ने बुधवार को रिलीज किया। जी हुजूर के म्यूजिक वीडियो में रणबीर बच्चों के साथ स्टेप्स मैच करते हुए नजर आए. रणबीर के करियर की पहली दोहरी भूमिका निभाने वाले शमशेरा में वह एक ऐसा किरदार निभाते हैं जो डकैत होता है और फिर अपने जनजाति को बचाने के लिए नेता बन जाता है।

इस गाने में बच्चों को रणबीर के इर्द-गिर्द पीछा करते और उनके डांस स्टेप्स की नकल करते दिखाया गया है, जबकि बुजुर्ग उन्हें नाराज़गी से देखते रहते हैं. इस गाने को आदित्य नारायण ने गाया है, इसके अतिरिक्त स्वर शादाब फरीदी ने दिए हैं। इसके बोल मिथुन ने लिखे हैं जिन्होंने इसे कंपोज भी किया है, चिन्नी प्रकाश ने गाने को कोरियोग्राफ किया है।