प्रधानमंत्री मोदी कल ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, कई परियजनाओ का करेंगे शुभारंभ

171
PM Modi wishes on Guru Purnima 2022
PM Modi wishes on Guru Purnima 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह लगभग 10:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री ‘राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस’ (रैंप) योजना, ‘पहली बार एमएसएमई एक्सपोर्टर्स की क्षमता निर्माण’ (सीबीएफटीई) योजना और ‘प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजीपी) की नई विशेषताओं का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी लगभग 6000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ‘एमएसएमई प्रदर्शन को बढ़ाने और तेज करने’ (RAMP) योजना का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य मौजूदा एमएसएमई योजनाओं के प्रभाव में वृद्धि के साथ राज्यों में एमएसएमई की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है। यह नवाचार को बढ़ावा देने, विचार को प्रोत्साहित करने, गुणवत्ता मानकों को विकसित करने, प्रथाओं और प्रक्रियाओं में सुधार, बाजार पहुंच बढ़ाने, तकनीकी उपकरण और उद्योग 4.0 को एमएसएमई को प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए व्यवसाय और उद्यमिता को बढ़ावा देकर आत्मानबीर भारत अभियान का पूरक होगा।