राज्यपाल के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंची शिवसेना, फ्लोर टेस्ट रुकवाने की मांग

180
Shivsena MP sanjay raut
Shivsena MP sanjay raut

महाराष्ट्र में सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में उद्धव सरकार का कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं अब इसपर सस्पेंस बना हुआ है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह के आदेश को चुनौती देते हुए शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिवसेना ने शीर्ष अदालत से फ्लोर टेस्ट को रुकवाने की गुहार लगाई है। जिसके बाद कोर्ट शाम 5 बजे मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गई।

आपको बता दें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीते दिन यानी गुरुवार को महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच फ्लोर टेस्ट करने का निर्देश दिया था। राजपाल ने कहा कि कार्यवाही की वीडियोग्राफी और लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें विधायिका के अंदर और बाहर पर्याप्त सुरक्षा के प्रावधान होंगे। अब महाराष्ट्र में कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं ये तो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही तय होगा।