CWG 2022: भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई

271
india won lawn balls gold medal
india won lawn balls gold medal

इंडियन वीमेन लॉन बॉल्स टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. वीमेन लॉन बॉल्स टीम ने साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराकर यह तमगा अपने नाम किया है. इंडियन टीम पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में वीमेन फोर्स प्रारूप के फाइनल में पहुंची थी. किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की होगी कि इंडिया की यह महिलाएं पहली बार में ही कॉमनवेल्थ में जाकर यह कारनामा कर दिखाएंगी. इंडिया ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में एक भी पदक नहीं जीता था.राष्ट्रमंडल खेल 2022 में इंडिया अब तक 10 मेडल जीत चुका है.

महिला पॉवर को पीएम मोदी ने भी बधाई दी उन्होंने ट्वीट किया‘ बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत । भारत को लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की पर गर्व है जिन्होंने लॉन बॉल्स में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता ।’’