लखनऊ में स्कूल के बाहर आइसक्रीम और फास्ट फूड बेचने वालों पर लगा प्रतिबंध, नया आदेश हुआ जारी

363
lucknow news
lucknow news

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक नया अद्देश जारी किया गया है जिसके तहत स्कूलों के बाहर आइसक्रीम और फास्ट फूड बेचने वालों के रेहड़ियां लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. ऐसा ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए किया गया है और यह आदेश बुधवार से ही लागू हो रहा है. विभिन्न स्कूलों के नोडल अधिकारियों और राजधानी के ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के बीच बातचीत के बाद पीक आवर्स के दौरान स्कूल के आसपास ट्रैफिक से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।

आदेश के मुताबिक स्कूलों के आसपास किसी भी दुकान या गाड़ी को आइसक्रीम, चाट, गुब्बारे और अन्य सामान बेचने की परमिशन नहीं दी जाएगी जो स्कूल के समय के बाद यातायात जाम करते हैं. स्कूल से निकलने के बाद छात्रों को सड़क पर घूमने के बजाय सीधे अपने स्कूल कैब या बस के अंदर बैठना होगा. जो अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए समय से बंद होने से कुछ घंटे पहले स्कूल जाते हैं, उन्हें अपने वाहन स्कूलों से एक किलोमीटर दूर पार्क करना चाहिए.