IPL 2022: दूसरी जीत को ढूँढने निकलेंगी दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स

218
DC VS GT

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 10वां मैच रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और हार्दिक पांड्या की गुजराट टाइटन्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात और दिल्ली टीमें आईपीएल 2022 में अपना पहला लीग मैच चुकी हैं, ऐसे में कप्तान पंत और हार्दिक, दोनों ही इस मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे.

गुजरात टाइटन्स ने पिछले मैच में दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही मुकाबले में चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की थी.

गुजरात के खिलाफ मैच से लुंगी एनगिड़ी, मुस्ताफिजुर रहमान और सरफराज खान के वापस आने से दिल्ली के गेंदबाजी विभाग को और मजबूती मिलेगी. इसलिए वो टाइटन्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा.

इसके अलावा दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मिशेल मार्श तथा दक्षिण अफ्रीका के एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया के बिना मुंबई पर जीत दर्ज की थी. इससे टीम की मजबूती का पता चलता है.

दिल्ली जहां अपनी टीम को अधिक मजबूत करना चाहेगा, वहीं गुजरात अपने विजयी संयोजन को बनाए रखना चाहेगा. आस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये थे, वह उसकी भरपाई यहां करना चाहेंगे. वेड और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे और दिल्ली के गेंदबाजों को उनके सामने सधी हुई गेंदबाजी करनी होगी.

गुजरात टाइटंस टीम: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी, रिद्धिमान साहा, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, अल्जारी जोसेफ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साईं सुदर्शन, यश दयाल, नूर अहमद

दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी, श्रीकर भरत, सरफराज खान, लुंगी एनगिडी। मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, प्रवीण दुबे, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल