Pathaan के सीक्वल पर शाहरुख खान का जवाब सुनकर फैंस हो जाएंगे खुश…

80
SRK
SRK

Pathaan के हिट होने के बाद के सीक्वल की चर्चाएं होने लगी है शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम अब मीडिया के सामने आए हालांकि उन्होंने पत्रकारों के सवाल नहीं लिए…. शाहरुख खान Pathaan फिल्म में जिस तरह एक्शन करते दिखे फैंस उन्हें एक बार फिर से एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखना चाहते हैं इस बारे में जब इवेंट के होस्ट ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से पूछा की Pathaan आई है Pathaan हिट हुई है उसके बाद क्या बनाएंगे इस सवाल पर सामने बैठे फैंस कहते हैं Pathaan 2 तब सिद्धार्थ ने कहा इंशाअल्लाह।

इसे भी पढ़े : दशहरा का टीज़र देख भूल जाएंगे लोग पुष्पा? एसएस राजामौली ने की तारीफ

दरअसल Pathaan के सीक्वल पर शाहरुख ने बताया कि वह प्लानिंग कर रहे हैं वह कहते हैं यह बहुत बड़ा अनुभव था मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है बहुत सालों बाद इतनी खुशी हमने देखी है मेरे लिए मेरे परिवार के लिए फिल्म कलाकारों मेकर्स की निजी जिंदगी भी फिल्म से जुड़ जाती है कितना भी अलग रखना चाहे वह जुड़ ही जाती है मैं बहुत खुश हूं कि सिद्धार्थ और आदित्य चोपड़ा ने मौका दिया जब भी वह मेरे साथ Pathaan 2 करेंगे मैं इसे और बड़े स्तर पर करूंगा इसके लिए मैं बाल और बढ़ा लूंगा हँसते हुए कहते हैं

फ़िलहाल शाहरुख खान के इस स्टेटमेंट के बाद इनके फैंस को Pathaan 2 की अनोउसमेंट सुनने का इंतज़ार रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here