दशहरा का Teaser देख भूल जाएंगे लोग पुष्पा? SS राजामौली ने की तारीफ..

79
bhn
bhn

साउथ की एक और फिल्म सिनेमा घर में आने वाली है 2022 साउथ के लिए काफी अच्छा रहा था ऐसे में इस साल भी साउथ से काफी उम्मीदें हैं तेलुगू की एक और धमाकेदार फिल्म दशहरा का Teaser रिलीज कर दिया गया है फिल्म में एक्टर नानी मुख्य रोल में है Teaser में नानी को देखकर फैंस को पुष्पा की याद आ गई है फिल्म को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दशहरा पुष्पा को टक्कर देने आ रही है खास बात यह रही कि एसएस राजामौली ने Teaser को शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की।

दरअसल फिल्म एक छोटे से गांव के लड़के की कहानी है जो अपने लोगों के लिए लड़ता है Teaser में कई जगह पुष्पा जैसी झलक दिखाई देती है Teaser की शुरुआत वीरापल्ली गांव से होती है जो कोयले के ढेर से घिरा हुआ है नानी का किरदार बैकग्राउंड में वॉइस ओवर से बताता है कि गांव के लोगों के लिए शराब पीना परंपरा है Teaser के आखिरी में नानी कहते हैं मुझे नतीजों की परवाह नहीं है चलो सभी को नीचे ले जाते हैं उनके हाथों में कुल्हाड़ी है और नीचे की ओर दौड़ते हैं Teaser के आखिरी में नानी अपने अंगूठे के किनारे पर धारदार हथियार से काटते हैं और माथे पर खून लगाते हैं।

फिल्म वर्ल्ड वाइड 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

फिलहाल एसएस राजामौली ने Teaser के साथ लिखा दशहरा के Teaser पसंद आया नानी का कमाल का मेकओवर है एक नए निर्देशक को इस तरह फिल्म बनाते हुए देखना बहुत अच्छा लगा ऑल द बेस्ट फिल्म वर्ल्ड वाइड 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here