पाकिस्तान : मस्जिद में धमाके के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी O नेगेटिव ब्लड का संकट..

120
bhn
bhn

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार का दिन दिल दहला देने वाला साबित हुआ शहर के हाई सिक्योर माने जाने वाले इलाके की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान जोरदार आत्मघाती विस्फोट हुआ इसमें अब तक 46 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों को इलाज के लिए लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है वही पेशावर के राजपाल ने लोगों से अपील की है कि ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत है साथ ही अपील की गई है कि स्थानीय लोग लेडी रीडिंग अस्पताल में आकर ब्लड डोनेट करें राजपाल ने अपील की है कि पेशावर के अधिक से अधिक युवा रक्तदान के लिए आगे आए।

मस्जिद में दोपहर करीब 1:40 पर विस्फोट हुआ

दरअसल सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस लाइन इलाके में मस्जिद में दोपहर करीब 1:40 पर विस्फोट हुआ दोपहर की नमाज के दौरान फ्रंट्रो यानी सामने की पंक्ति में मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया वहीं उपायुक्त शफीउल्लाह खान ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 से ज्यादा लोग घायल हैं।

फिलहाल LRH प्रबंध ने पेशावर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में आए क्योंकि यहां बड़ी संख्या में घायलों को भर्ती कराया गया है जिनके इलाज के लिए ब्लड डोनेट किए जाने की जरूरत है.