उज्जैन: बिन बिजली दुल्हनें बदली, 2 दिन तक चला परिजनों में विवाद

266
Bride Exchange

ग्रामीण इलाको में हो रही बिजली कटौती के कारण दो सगे भाइयों की शादी में उनकी दुल्हनें ही बदल गई। अंधेरा और दुल्हनों का एक जैसा शादी के जोड़े होने से परिजन ठीक से नहीं देख पाए और उनकी अदला-बदली हो गई। इसका पता तब चला, जब बारात वापस लौटी। इसके चलते दो दिन तक परिजनों में विवाद होता रहा। आखिर में दोबारा फिर से फेरे लिए गए और दुल्हनें अपने रियल पति के पास गई। बिजली कटौती होने के कारण दुल्हनें बदलने की यह घटना इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दंगवाड़ा में भील समाज के भोला पिता रामेश्वर व गणेश पिता बाबलाल के साथ हुई।