Lucknow News : मांझे से हुई MBA की छात्रा जख्मी

82

Lucknow News : चीनी मांझे की रोक थाम के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही , ये एक तरीके से जानलेवा है। इस मांझे की वजह से कई लोग घायल और जख्मी हो चुके है। अभी हालही में चौपटिया इस्थित शुभि के साथ चीनी मांझे की घटना की सुचना दी।

शुभि ने बताया की , बीते मंगलवार को वह अपने घर लौट रही , स्कूटी पर थी और हेलमेट पहन रखा था तभी कही से एक मांझा उड़ता हुआ ऊके आँखों के पास से गुजरा , जिसकी वजह से शुभि की आंख के पास लगने की वजह से चोट आ गयी। डॉक्टरों के मुताबिक चीनी मांझे , आंख के पास एक दम गुजर गयी ,वर्ण आंख पूरी तरह से जख्मी हो जाता। पास में खड़े फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने सब देखते हुए भी मदत नहीं की।