सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आज से, 5 दिन तक करेंगे राजस्‍थान का मंथन..

571

राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सचिन पायलट गुरुवार से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा पर निकल रहे हैं. वह लगातार 5 दिनों तक राजस्‍थान का भ्रमण करेंगे और जनता के बीच अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश करेंगे. सचिन पायलट ने भ्रष्‍टाचार के नाम पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि राजस्‍थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच राजस्‍थान कांग्रेस में दो फाड़ हो गया है. इसके बावजूद कांग्रेस आलाकमान फिलहाल वेट एंड वॉच की मुद्रा में है.

जन संघर्ष पदयात्रा पर कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू

सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा पर कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है. पायलट खेमा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा बता रहा है तो गहलोत कैंप ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया है. पहले वसुंधरा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच न कराने का आरोप लगाते हुए पायलट धरने पर बैठे थे. वह अब अजमेर से जन संघर्ष पदयात्रा पर निकल रहे हैं. गुरुवार सुबह को सचिन पायलट जयपुर से ट्रेन से रवाना होंगे. ट्रेन में युवाओं से संवाद करते हुए वह अजमेर पहुंचेंगे. अशोक उद्यान के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद वह जयपुर के लिए पैदल रवाना हो जाएंगे.