अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों पर NIA की बड़ी कार्यवाई, एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

190
Dawood Ibrahim

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने सोमवार सुबह यानी आज मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी की. NIA की यह रेड अंडरवर्डल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़े ठिकानों और कारोबारियों के ठिकानों पर हुई. नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भेंडी बाजार समेत मुंबई के 12 से ज्यादा जगहों पर NIA की छापेमारी जारी है.

आपको बता दें कि कई हवाला operator और Drug Peddler अंडरवर्डल्ड डॉन दाऊद से जुड़े थे और NIA ने इस संबंध में फरवरी में केस रजिस्टर किया था. उसी सिलसिले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एनआईए ने मुंबई में सलीम फ्रूट के आवास पर छापेमारी के बाद उसको गिरफ्तार किया है और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये है. वह दाऊद इब्राहिम का सहयोगी है.

बताते चले कि 1993 मुंबई धमाकों का मेन आरोपी दाऊद इब्राहिम इन धमाकों के बाद मुंबई छोड़कर भाग गया था. माना जाता है कि वह पाकिस्तान में एक सुरक्षित ठिकाने में रहता है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के साथ उसकी रिश्तेदारी है.