चुनाव आयोग ने आचार सहिंता के अनुपालन में करोड़ो की शराब, नगदी और ड्रग्स को किया ज़ब्त

390
election commision of india
election commision of india

चुनाव आयोग ने जिन पांच राज्यों में आठ जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी, वहां के अधिकारियों ने अब तक करोडो रुपये से अधिक की नकदी, ड्रग्स, शराब और अन्य प्रलोभन जब्त किए हैं.

चुनाव आयोग ने कहा कि पंजाब, गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनावों में जब्त किए गए सामानों का मूल्य सोमवार को 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसमें पंजाब और मणिपुर में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स और उत्तर प्रदेश में नकदी थी.

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 70 लाख चार सामग्री हटाई गई है. उन्होंने बताया अब तक 7 लाख लीटर शराब बरामद भी की है.

उन्होंने बताया कि लगभग सात हज़ार किलो ड्रग्स की ज़ब्ती की गई है. अब तक 18.85 करोड़ से अधिक की नगदी भी बरामद की गयी है.

उन्होंने बताया कि अबतक 7,78,213 लाइसेन्सी शस्त्र भी जमा कराए गए है.

2021 में विधानसभा चुनावों के आखिरी सेट (असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल) के दौरान, चुनाव आयोग ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, ड्रग्स, शराब, कीमती धातु और अन्य मुफ्त जब्ती की घोषणा की थी। अप्रैल 2021 में एक बयान में, चुनाव आयोग ने कहा था कि किसी भी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में पहली बार जब्ती का मूल्य ₹1,000 करोड़ को पार कर गया है।