चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, तीन जिलो के डीएम और दो एसपी हटाये गए

221
election commision of india
election commision of india

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग से पहले ही यूपी में बड़ा बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने यूपी के तीन जिलों में डीएम और दो पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। वोटिंग से ठीक पहले हुए प्रशासनिक फेरबदल से अन्य विभागों में खलबली मची है। चुनाव आयोग ने बरेली के जिलाधिकारी रहे मानवेंद्र सिंह को हटाकर उनके जगह शिवकांत द्विवेदी को बरेली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

इसी तरह नेहा शर्मा को कानपुर नगर और फिरोजाबाद में सूर्यपाल गंगवार को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। चुनाव आयोग ने पुलिस विभाग में बदलाव करते हुए लखनऊ एसएसएफ में सेनानायक रहे आशीष तिवारी को फिरोजाबाद, लखनऊ एसटीएफ एसपी रहे हेमराज मीना को कौशांबी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है। फिरोजाबाद एसपी रहे अशोक कुमार और कौशांबी एसपी रहे राधेश्याम को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अटैच किया गया है।