दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर: शनिवार को सामने आए 24103 नए मामले, 357 की मौत

253

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.46 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं एक ही दिन में 2,600 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई। इधर ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन लखनऊ पहुंच गई है। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची। इधर महामारी से जंग में पड़ोसी देशों का साथ मिला है। पाकिस्तान और भूटान सरकार ने हालात जल्द ठीक होने की कामना की है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 24103 मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 22695 लोग स्वस्थ भी हुए।