यूपी में कोरोना से कोहराम: एक दिन में सामने आए 38 हजार से अधिक मामले, 23231 लोग हुए डिस्चार्ज

277

यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,055 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23,231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है। अब तक कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं।

ये जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 10,959 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई है। वहीं, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब, कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।