COVID 19 के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित, टेड्रोस अदनोम बोले- कोरोना महामारी का अंत अभी काफी दूर

224
WHO Chief
WHO Chief

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताया है। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन  के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। जनवरी- फरवरी में कोरोना की रफ्तार कम हो गई थी। करीब छह हफ्ते तक कोरोना के मामले लगातार घट रहे थे। लेकिन मार्च के मध्य से कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से महामारी फिर से पैर फैलाने लगी है। संक्रमित होने के साथ-साथ मौतें की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक लंबी प्रक्रिया है, इतनी जल्द इसपर काबू नहीं पाया जा सकता। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोविड बिहेवियर के जरिए हम इस पर काबू पा सकते हैं। 

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि दुनियाभर में 780 मिलियन वैक्सीनेशन होने के बाद भी एशिया और मध्य पूर्व के कई देशों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी गई हैं। निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मास्क , सामाजिक दूरी, ट्रैकिंग, ट्रिटमेंट समेत कोविड बिहेवियर अपनाने पर जोर दिया।