चीन के नापाक इरादे आये दुनिया के सामने, आतंकी अब्दुल रउफ को बैन लगाने वाले प्रस्ताव को नहीं दे रहा मंजूरी

148
china-president
china-president

चीन, USA और इंडिया द्वारा UNSC में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद जो कि आतंकी संघठन है उसके एक शीर्ष कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर परबैन लगाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी देने में देरी कर रहा है। जबकि, अमेरिकी ट्रेजरी ने साल 2010 में ही रऊफ को आतंकवादियों की सूची में डाल दिया था। इसके बाद वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए UNSC में प्रस्ताव भी पारित किया गया लेकिन चीन इससे पीछे हटता नजर आ रहा है.

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख संचालक मुफ्ती अब्दुल रउफ असगर उस वक्त महज 24 साल का था जब उसने इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान को 1999 में हाईजैक करने की साजिश रची थी। जिसमें करीब 173 लोग सवार थे। इस हैईजैक के कारण भारत को अब्दुल रउफ के बड़े भाई और जैश के सरगना मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था