उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग उन का दावा, उनके देश ने वायरस पर हासिल की विजय

362
North Korean dictator KIm Jong Un
North Korean dictator KIm Jong Un

नार्थ कोरिया के तानशाह ने यह घोषणा की है उनका देश अब कोरोना मुक्त हो चूका है। उन्होंने देशभर में कोरोना महामारी के दौरान जो पाबंदियां लगाई थी वो अब हटा दी गयीं हैं। गुरुवार को नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन का बयान जारी हुआ. जिसमें किम की बहन ने कहा कि उनका भाई बुखार से पीड़ित रहा है और उन्होंने इसके लिए दक्षिण कोरिया की तरफ से सीमापार आई चिट्ठी को दोषी ठहराया. इसके साध ही उन्होंने इसके घातक प्रतिशोध की भी चेतावनी दे दी

आपको बता दे कि जिस वक्त कोरोना पूरे विश्व के लिए सिरदर्द बना हुआ था. जिस वक्त विश्व में कोरोना के कारण लाखों मौतें हो रही थीं, उस समय नार्थ कोरिया में कोरोना का एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ. हाल ही में नार्थ कोरिया में कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसके बाद किम जोंग उन ने पूरे देश में सख्त कोरोना नियम लागू कर दिए थे. उत्तर कोरिया के अनुसार तीन महीने की सख्त पाबंदियों के चलते देश ने कोरोना महामारी पर जीत हासिल कर ली है