Lucknow : चल अचल से ज्यादा संपत्ति होने पर , रेलवे अधिकारी पर केश दर्ज़

179

तीन करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति वो भी सिर्फ तीन सालो में , हम बात कर रहे है रेलवे अधिकारी अरुण मित्तल की जिसके पास करोडो की संपत्ति बरामद हुई है सीबीआई ने इस चीज़ की छान बीन शुरू कर दी है। सीबीआई निरीक्षक अमित कुमार की शिकायत पर ये केस दर्ज़ कर लिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिसंबर को अरुण मित्तल को एक नीची कंपनी के ठेकेदार से 50 हज़ार रुपये की रिस्वत लेते हुए पकड़ा गया है। सीबीआई की आगे की छान बीन में ये पता चला की उनके आवास , बैंक और तिजोरी में करोडो की सम्पति बरामद हुई।

जांच में अरुण मित्तल की आय 30 लाख से भी ज्यादा और उनके रिस्तेदारो के पास करोडो की संपत्ति जमा थी और तिजोरी में गहने और जेवरात थे जो की करोडो रुपये क्र मालूमात होते है

बगले से करोडो की सम्पति मिली

रेलवे अधिकारी अरुण मित्तल ने जब उनके बगले को छाना 36 लाख रुपये नकद बरामद हुए और साथ में तीन बैंको में रखे करोडो रुपये बरामद हुए साथ ही परिजनों के अकाउंट में 20 लाख रुपये , 17 लाख के जेवरात , 75 लाख के एफडीआर इस आय में शामिल है।