PM Modi का बयान- हर कोई यूपी से उम्मीद छोड़ चुका था लेकिन यूपी ने अपनी पहचान बदल दी..

1065
bhn
bhn

PM Modi ने 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया उन्होंने ग्लोबल ट्रेंड शो और इन वेस्ट यूपी 2.0 की भी शुरुआत की इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे इस मौके पर PM Modi ने अपना संबोधन भी दिया उन्होंने कहा कि हर कोई यूपी से अपनी उम्मीद छोड़ चुका था लेकिन पान 6 साल में यूपी ने अपनी पहचान बदल ली है..

5 साल में यूपी ने अपनी पहचान बदल ली

दरअसल PM Modi ने कहा यूपी के लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं लोग कहते थे कि यूपी का विकास मुश्किल है यूपी बीमारू राज्य कहलाता था यहां घोटाले होते थे हर कोई यूपी से अपनी उम्मीद छोड़ चुका था लेकिन 5 साल में यूपी ने अपनी पहचान बदल ली है अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था और शांति के लिए है..

PM Modi ने आगे कहा की बहुत जल्दी यूपी देश के उस एकलौती राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट है आज यूपी एक आशा और एक उम्मीद बन चुका है यूपी भारत के विरोध को ट्राई करने के लिए हमने तत्व दे रहा है PM Modi ने कहा आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है वह भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है यह जाना चाहिए विकास के कार्यों में गति ला रही हैं आज भारत में सोशल डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड वर्ष कल के रास्ते पर चल पड़ा है..