DCGA : नियमो का उलंघन करने पे DCGA ने लगाया , 20 लाख का ज़ुर्माना

149
India-resumes-international-flights

DCGA (Directorate General of Civil Aviation) ने एयर एशिया (Air Asia) पर 20 लाख रुपये का ज़ुर्माना लगाया है , ये ज़ुर्माना एयर एशिया पे नियमो के उलंघन की वजह से लगाया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो जांच के दौरान एयर एशिया के कर्मचारी और पायलट प्रोफेन्सी को नियमो का उलंघन करते हुए पाया गया है। साथ ही अपने पद और काम को जिम्मेदारी से न समझने के लिए एयर एशिया के 8 कर्मचारियों पर 3 – 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बताते चले की DCGA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) , सारे एयरलाइन की मॉनटरिंग अथॉरिटी है जिनके पास ये अथॉरिटी होती है की वो किसी भी एयरलाइन की सुरक्षा और नियमो का पालन सही तरीके से हो रहा है इस चीज़ का ध्यान रखा जाता है।