UNSC में यूक्रेन के समर्थन में भारत ने पहली बार किया मतदान

239
unsc
unsc

इंडिया ने UNSC(United nation Security Council) में यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग पर हुए वोटिंग के दौरान बुधवार को पहली बार रूस के खिलाफ वोट किया. UN की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को इस दौरान वीडियो-टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग को संबोधित करने के लिए इन्वाइट किया था।.रूसी आर्मी ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला कर दिया था। इसके बाद से यूक्रेन के मामले पर भारत ने पहली बार रूस के खिलाफ वोटिंग की किया है। अभी तक भारत UNSC में यूक्रेन के मामले से बचता रहा है, जिससे अमेरिका समेत पश्चिमी देश नाखुश हैं।

यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक और अन्य प्रतिबंध लगाए हैं।आपको बता दें कि इंडिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले की निंदा नहीं की है। नयी दिल्ली ने रूस और यूक्रेन से कूटनीति और वार्ता के मार्ग पर लौटने की कई बार अपील की है और दोनों देशों के बीच संघर्ष समाप्त करने के सभी कूटनीतिक प्रयासों में सहयोग व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि भारत दो साल के लिए यूएनएससी का अस्थायी सदस्य है। उसका कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होगा।