इतालवी शख्स को एक साथ हुआ मंकीपॉक्स, कोविड 19 और HIV का संक्रमण, विश्व का पहला मामला

1017
Covid-19, monkeypox and HIV
Covid-19, monkeypox and HIV

किसी इंसान को एक बीमारी हो जाए तो वह इतना परेशान हो जाता है सोचिये किसी इंसान को एक ही समय में तीन वायरल बीमारियां हो जाए तो ? ऐसा ही केस हाल ही में इटली में देखने को मिला। वहां के एक शख्स को एक ही समय में कोविड 19, मंकीपॉक्स और HIV, तीनों से ही संक्रमित पाया गया। गले में खराश, सिरदर्द, थकावट, बुखार और जलन की शिकायत के बाद टेस्ट में यह बात सामने आई। यह विश्व का पहले ऐसा मामला है, जब कोई शख्स इन तीनों वायरल बीमारियों से एक साथ संक्रमित पाया गया हो।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह इतालवी इंसान 5 दिनों के ट्रिप पर स्पेन गया था और वहां से लौटने के 9 दिनों बाद उसमें ये सारे लक्षण दिखने लगे। लक्षणों के तीसरे दिन शख्स के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।